Top
Begin typing your search above and press return to search.

एटीएम कार्ड बदलकर निकाल लिए 24 हजार

बातों में उलझा कर एक वृद्ध का एटीएम कार्ड बदलकर 80 हजार रूपए निकालने का मामला सुलझा नहीं है

एटीएम कार्ड बदलकर निकाल लिए 24 हजार
X

कोरबा। बातों में उलझा कर एक वृद्ध का एटीएम कार्ड बदलकर 80 हजार रूपए निकालने का मामला सुलझा नहीं है कि 15 दिन के भीतर एक और व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर 24 हजार रूपए आहरण कर लिया गया। मोबाइल पर मैसेज मिलने के बाद कार्ड बंद कराकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत पं. रविशंकर शुक्ल नगर निवासी उमेश राजवर घंटाघर स्थित एसबीआई शाखा के एटीएम से रुपए आहरण करने गया था। यहां अन्य लोग भी मौजूद थे। रुपए निकालने के दौरान मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने पिन कोड की जानकारी हासिल कर ली और मौका देखकर बड़ी तत्परता से एटीएम कार्ड बदल दिया।

इधर उमेश राजवर अपनी जरूरत के रुपए आहरण करने बाद वहां से निकल गया। थोड़ी देर में उसके मोबाइल नंबर पर खाते से 24 हजार रुपए आहरण करने संबंधी मैसेज प्राप्त हुआ। यह मैसेज देखकर भौंचक रह गया। उसने ठगी का अहसास होते ही तत्काल एसबीआई बैंक की शाखा पहुंचकर घटना की जानकारी देकर अपने एटीएम कार्ड को ब्लाक कराया।

इसके बाद शिकायत रामपुर चौकी में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी शुरू कर दी है। पुलिस की टीम ने एसबीआई बैंक की शाखा पहुंचकर प्रबंधक से मुलाकात कर अज्ञात आरोपी तक पहुंचने के लिए सुराग जुटाने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया है।

याद रहे एटीएम बदलकर रुपए आहरण करने की यह पखवाड़े भर के भीतर दूसरी घटना है। 4 जून को कटघोरा थाना क्षेत्र के नवागांव निवासी शिवशरण पाल सिंह पिता गुलाब सिंह 63 वर्ष दुर्गा मंदिर के समीप संचालित एसबीआई शाखा में पहुंचा था। दो युवक मदद के बहाने मशीन पर पिन कोड दर्ज करते समय कोड की जानकारी ले लिए।

शिवशरण के रुपए निकालने के बाद उसे बातों में उलझा कर एटीएम बदलकर दो किश्तों में 80 हजार रुपए आहरण कर लिया गया। शिवशरण ने भी मोबाइल पर मैसेज मिलने के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले के आरोपी आज पर्यंत पकड़े नहीं जा सके हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it