Top
Begin typing your search above and press return to search.

सोनवाही के 24 किसानों को वन अधिकार पट्टा मिला

कलेक्टर क़े.सी देवसेनापति ने जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम पंचायत सोनवाही में किसानों को हमर जंगल हमर जीविका के तहत समझाइस देते

सोनवाही के 24 किसानों को वन अधिकार पट्टा मिला
X

सूरजपुर । कलेक्टर क़े.सी देवसेनापति ने जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम पंचायत सोनवाही में किसानों को हमर जंगल हमर जीविका के तहत समझाइस देते हुए कहा कि गरीबों की आमदनी बढ़ाने और वन भूमि के दिये गये पट्टा का बेहतर उपयोग करने के लिए उस भूमि की फेंसिंग भी कराया जाना है और विभिन्न विभागों की योजनाओं का अभिसरण कर कृषि, उद्यानिकी, मछलीपालन, मुर्गी पालन के लिए सहायता उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राम सोनवाही में 24 किसानो को 45 एकड पट्टा का वितरण किया गया है, उन्होंने कहा कि कलस्टर के सभी किसानों के लिए डीएमएफ आदि से ट्यूबवेल खनन कराकर सौर सुजला योजना के तहत पंप प्रदान कर उन्हें सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा जिससे गरीबों की आमदनी बढ़ सके।

गरीब तबके एकल महिला, अनुसूचित जनजाति, बी0पी0एल0 परिवार से जुड़े लघु सीमांत कृषक जो मनरेगा में कार्य करते हैं, उनका जीवन स्तर ऊंचा उठाना है, आर्थिक दृष्टि से संपन्न करना है। उन्होंने बताया कि हमर जंगल हमर जीविका के अनुरूप लोगों को आर्थिक रूप से सम्पन्न कराना है। किसानों को धान की खेती के साथ-साथ अन्य फसलों को भी बढ़ावा दिया जाना है। डबरी, तालाब एवं कुआं आदि प्रत्येक किसान के खेत में खुदाई करके जलसंवर्धन को बढ़ावा देना है।

कलेक्टर ने बताया की जिनके पास कुआं है उन किसानों को सोलर पम्प से खेतों में सिंचाई किया जाना है। कलेक्टर ने बताया की ग्राम सोनवाही में 22 डबरी स्वीकृत है 10 डबरी पर कार्य चल रहा है। कलेक्टर ने आज किसानों के खेत में बने डबरी एवं कुएं का भी निरिक्षण किया इस अवसर पर एस0डी0एम सूरजपुर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, नायब तहसीलदार, श्री उमेश कुशवाहा ,कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी डीएस भदोरिया मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार,उधान अधीक्षक दतिमा आर0पी0अग्रवाल,परीक्षेत्र सलाहकार उद्यान जयलाल सिंह कोराम, आर0ई0ओ0 मंजूला तिग्गा,ग्राम पंचायत सचिव ननका सिंह, यशवंत सिंह ,विजय राजवाडे ,सहदेव सिंह ,प्रदीप, बसंत लाल आनन्द राम, हीरासाय,जवाहिर, रामराय ,जूठन, महादेव, मोतीलाल, देवसाय, अर्जुन सिंह,रामचलितर, समयलाल, बहबल ,इन्द्रजित, रामभरोष,हरिनाम आदि किसान उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it