साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित हुए मेघ समेत 24 लेखक
हिन्दी के वयोवृद्ध आलोचक एवं सुप्रसिद्ध विद्वान डॉ. रमेश कुंतल मेघ, राजस्थानी के नीरज दईया, संस्कृत के निरंजन मिश्र और मराठी के श्रीकांत देशमुख समेत 24 लेखकों को इस वर्ष के साहित्य अकादमी पुरस्कार

नयी दिल्ली। हिन्दी के वयोवृद्ध आलोचक एवं सुप्रसिद्ध विद्वान डॉ. रमेश कुंतल मेघ, राजस्थानी के नीरज दईया, संस्कृत के निरंजन मिश्र और मराठी के श्रीकांत देशमुख समेत 24 लेखकों को इस वर्ष के साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की आज यहां घोषणा की गयी।
साहित्य अकादमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक में इन पुरस्कारों
को मंजूरी दी गयी।
अकादमी के सचिव के. श्रीनिवास राव ने पुरस्कारों की घोषणा करते हुए पत्रकारों को बताया कि इस बार सात उपन्यास, पांच कविता संग्रह, पांच समालोचना, एक नाटक और एक निवंध के लिए ये पुरस्कार दिए जा रहे हैं। पुरस्कार में हर लेखक को एक-एक लाख रुपये, एक प्रतीक चिह्न एवं एक प्रशस्ति पत्र शामिल है।
उन्होंने बताया कि ये पुरस्कार 12 फरवरी को राजधानी में होने वाले साहित्योत्सव में प्रदान किये जाएंगे। ये पुरस्कार एक जनवरी 2011 से 31 दिसंबर 2015 के दौरान प्रकाशित पुस्तकों के लिए दिए गए।


