श्रीलंका विस्फोट मामले में 24 गिरफ्तार
श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में मृतकों की संख्या बढ़कर 290 हो गई

कोलंबो। श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में मृतकों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है। पुलिस प्रवक्ता रुवान गुनसेकरा ने आज पुष्टि करते हुए कहा कि इन हमलों के संबंध में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गुनसेकरा ने यहां मीडिया को दिए गए आंकड़ों में मृतकों की संख्या और इस संबंध में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या की पुष्टि की। उन्होंने साथ ही कहा कि विस्फोटों में 500 अन्य लोग घायल हुए हैं।
गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को मृतकों का आंकड़ा 207 था, लेकिन कुछ और शव मिलने और कई अन्य घायलों के दम तोड़ने के कारण संख्या बढ़कर 290 हो गई है।
गुनसेकरा ने कहा कि पुलिस ने एक वैन जब्त की है और उसके ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है जिस पर संदिग्धों को कोलंबो पहुंचाने का संदेह है। पुलिस ने हमलावरों द्वारा इस्तेमाल किए गए एक घर पर भी छापा मारा है।
अभी तक किसी समूह ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।


