तुर्की में एक दिन में कोरोना के 2392 नए मामले
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे तुर्की में इसके संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे

अंकारा । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे तुर्की में इसके संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं जिसके मद्देनजर देश की राष्ट्रीय विमान सेवा कंपनी तुर्किश एयरलाइंस ने 28 मई तक के लिए अपनी सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को स्थगित करने की घोषणा की है।
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फाहरेतिन कोका ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 2392 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 92 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है।
श्री कोका ने ट्वीट कर बताया कि तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 114653 हो गयी है जबकि इसके संक्रमण से अब तक 2992 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में पिछले 24 घंटों के दौरान 29230 लोगों की जांच की गयी है। देश में अब तक कुल 948115 लोगों की जांच हुई है।
तुर्की में 38809 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं जबकि 1621 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।
गौरतलब है कि तुर्की में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 11 मार्च को सामने आया था।


