Top
Begin typing your search above and press return to search.

दिल्ली में कोरोना के 2376 मामले, 50 की मौत

राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर जारी है और पिछले 24 घंटों में 128 नये मामलों के साथ कुल संख्या 2376 पर पहुंच गई

दिल्ली में कोरोना के 2376 मामले, 50 की मौत
X

नई दिल्ली। राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर जारी है और पिछले 24 घंटों में 128 नये मामलों के साथ कुल संख्या 2376 पर पहुंच गई जबकि दो और संक्रमित मरीजों की मृत्यु से अब तक 50 लोग इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना से जिन दो लोगों की मृत्यु हुई वह 59 वर्ष और इससे अधिक आयु के थे। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को जारी आंकड़ों में बताया गया है कि इस दौरान 84 और मरीज स्वस्थ हुए और इन्हें मिलाकर कुल 808 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।

कुल 2376 मरीजों में 1548 की आयु 50 वर्ष से कम है जबकि 384 की उम्र 50 से ऊपर और 59 वर्ष से कम है। शेष 443 संक्रमित की आयु 59 साल से अधिक थी। एक संक्रमित की आयु का विवरण नहीं दिया गया है। मृतकों में दस की आयु पचास साल से कम थी। तेरह की उम्र पचास से 59 वर्ष के बीच और शेष 27 की 59 साल और इससे ज्यादा थी। कोरोना की कुल 30560 जांच हुई हैं। इसमें से 22766 सरकारी और 7794 की निजी लैब्स में हुईं। सरकारी लैब्स में की गई जांच में 1980 पाजिटिव और 396 निजी की सकारात्मक आई हैं।

सरकारी लैब्स की 17448 और निजी की 7090 जांच नेगेटिव हैं। इस प्रकार कुल 24538 नमूनों की जांच नेगेटिव आई हैं। फिलहाल 3068 नमूनों की जांच आना शेष हैं जिसमें 2798 सरकारी और 270 निजी लैब्स में लंबित हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it