पाकिस्तान में डेंगू की चपेट में आए 235 चीनी कामगार
पाकिस्तान में कराची शहर के नजदीक परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निर्माण कार्य में जुटे हुए चीन के 200 से अधिक कामगार डेंगू की चपेट में आ गए हैं।

कराची । पाकिस्तान में कराची शहर के नजदीक परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निर्माण कार्य में जुटे हुए चीन के 200 से अधिक कामगार डेंगू की चपेट में आ गए हैं।
सिंध प्रांत की स्वास्थ्य मंत्री डॉ अजरा फजल पेचूहो ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
डॉ अजरा ने कहा, “ हमारे पास डेंगू के 235 मामले सामने आए हैं। सभी मामले एक ही इलाके के हैं।”
डॉ अजरा के मुताबिक चीनी लोगों को मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी नहीं थी, इसलिए इतनी बड़ी संख्या में डेंगू के मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा, “ हमें जैसे ही इस संबंध में जानकारी मिली हमने तुरंत कार्रवाई की। डेंगू निरोधी सेल के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित क्षेत्र में मच्छर मारने वाले कीटनाशकों का छिड़काव किया है।
सिंध डेंगू नियंत्रण कार्यक्रम के प्रबंधक डॉ इकबाल मेमन ने कहा, “हमने चीनी कामगारों में डेेंगू के लक्षण देखे जिसके बाद हम उन्हें जांच के लिए आगा खान प्रयोगशाला ले गए। डेंगू से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद हमनें तुरंत चीनी कामगारों का इलाज शुरू कर दिया।”
स्वास्थ्य मंत्री और डेंगू नियंत्रण कार्यक्रम के प्रबंधक ने चीनी कामगारों के खतरे से बाहर होने की पुष्टि की है।
कराची शहर के नजदीक बन रहे परमाणु ऊर्जा संयंत्र में एक हजार से अधिक चीनी नागरिक काम कर रहे हैं।


