जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करते 229 वाहन जब्त
राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने गुरुवार को लॉक डाउन का उल्लंघन करते 229 वाहनों को जब्त किया जबकि एक धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया

जयपुर। राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने गुरुवार को लॉक डाउन का उल्लंघन करते 229 वाहनों को जब्त किया जबकि एक धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन वाहनों में 178 दो पहिया और 51 अन्य वाहन जब्त किये गये हैं। अब तक कुल 1831 दुपहिया एवं चौपहिया वाहन जब्त किये जा चुके हैं। धारा 144 उल्लघंन करने पर अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा गया है।
पुलिस ने बताया कि अब तक सोशल मीडिया पर कोरोना के संक्रमण की अफवाह फैलाने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मास्क एवं सेनेटाईजर की कालाबाजारी करने वाले के विरूद्ध अब तक दो मामले दर्ज किये गये हैं।
पुलिस ने आपदा की इस घड़ी में गरीब एवं असहाय व्यक्तियों की सहायता के लिये स्वयं सेवी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से खाद्य सामग्री का वितरण किया। इसके तहत पुलिस के जवान से लेकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर तक के अधिकारियों द्वारा करीब आठ खाद्य पैकेट्स का वितरण किया गया।


