Begin typing your search above and press return to search.
इंदौर में कोरोना के 226 नए रोगी, एक्टिव केस 3383
मध्यप्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप झेलने वाले इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 226 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 12455 हो गयी है।

इंदौर । मध्यप्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप झेलने वाले इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 226 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 12455 हो गयी है। हालाकि एक्टिव केस यानी उपचाररत रोगियों की संख्या 3383 है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से कल रात जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार कल 2836 सैंपल की जांच 226 नए संक्रमित मिले। अभी तक कुल 12455 मरीज मिल चुके हैं। हालाकि इनमें से 8688 व्यक्ति स्वस्थ भी हो चुके हैं। शुक्रवार को कोरोना से दो महिला सहित कुल पांच रोगियों की मृत्यु दर्ज की गई है। इसके बाद यहां दर्ज मृतकों की कुल संख्या 384 हो गयी है।
Next Story


