टिकट जांच अभियान के तहत ट्रेनों में पकड़े गये 224 यात्री
बिहार में मध्य-पूर्व रेलवे के सोनपुर मंडल के बरौनी-कटिहार रेलखंड के नवगछिया स्टेशन पर आज रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के नेतृत्व में चलाये गये विशेष टिकट जांच अभियान

भागलपुर। बिहार में मध्य-पूर्व रेलवे के सोनपुर मंडल के बरौनी-कटिहार रेलखंड के नवगछिया स्टेशन पर आज रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के नेतृत्व में चलाये गये विशेष टिकट जांच अभियान के तहत बिना टिकट यात्रा कर रहे 224 यात्रियों को पकड़ा गया।
रेल वाणिज्य निरीक्षक एन. के. पांडे ने यहां बताया कि इस अभियान के तहत नवगछिया स्टेशन से गुजरने वाले सभी ट्रेनों में विशेष टिकट जांच करने के दौरार बिना टिकट यात्रा कर रहे कुल 224 यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे जुर्माने के रूप में 90600 रुपये की राशि वसूल की गई है। उन्होंने बताया कि जुर्माना नहीं देने पर तीस यात्रियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए यात्रियों में महिला, विकलांग एवं अवैध वेंडर शामिल हैं।
श्री पांडे ने बताया कि इस अभियान के कारण बरौनी- कटिहार रेलखंड में विभिन्न स्टेशनों पर टिकटों की ब्रिक्री मे वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि इससे रेलवे के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।


