Top
Begin typing your search above and press return to search.

झुंझुनू जिले में 222 कोरोना पॉजिटिव और मिले

राजस्थान में झुंझुनू जिले में एक दिन बाद ही एक बार फिर 222 कोरोना पॉजिटिवों का आंकड़ा आया है जो जिले का अब तक का सर्वाधिक है

झुंझुनू जिले में 222 कोरोना पॉजिटिव और मिले
X

झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू जिले में एक दिन बाद ही एक बार फिर 222 कोरोना पॉजिटिवों का आंकड़ा आया है जो जिले का अब तक का सर्वाधिक है।

सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार को नवलगढ़ ब्लॉक में 18, चिड़ावा में 16, उदयपुरवाटी में 31, खेतड़ी में 31, मलसीसर में 19, सूरजगढ़ में 39, झुंझुनूं ग्रामीण में 23, झुंझुनूं शहर में 21, बुहाना ब्लॉक में 24 कोरोना पॉजिटिव मिले है। वहीं दो कोरोना पॉजिटिवों की मृत्यु हो गई है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कई स्थानों पर नोवल कोरोना वायरस के संक्रमित पाए जाने के कारण वहां कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने बताया कि मलसीसर उपखंड के ग्राम क्यामसर, ग्राम मलसीसर, टमकोर, अलसीसर, सोनासर, बुहाना उपखंड के ग्राम इंद्रसर, खेतड़ी उपखंड के ग्राम बसई, रसुलपुर, कस्बा कापर, चिड़ावा उपखंड के ग्राम बुडानिया, केहरपुरा, उदयपुरवाटी उपखंड के ग्राम छापोली, गुड़ा, नवलगढ़ उपखंड के ग्राम खिरोड़, झुंझुनू उपखंड के ग्राम रघुनाथपुरा, बगड़ कस्बे के वार्ड नंबर 10 में कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है

जिले के राजकीय बीडीके अस्पताल में कोविड-19 जांच के लिए अब लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए पीएमओ डॉ. वीडी बाजिया ने कोविड- 19 वाले रोगियों के लिए रिपोर्टिंग के लिए अलग से काउंटर की स्थापना की ताकि परिजनों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़े एवं धूप में भी नहीं खड़ा होना पड़े।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it