बरेली में एसी कोच में मुफ्त यात्रा करते 22 पुलिस कर्मी धरे गये
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में बगैर टिकट यात्रा करते दो दरोगा समेत 22 पुलिस कर्मियों को रेलवे की चेकिंग टीम ने पकड़ लिया और मौके पर करीब सवा लाख रुपये जुर्माना वसूला

बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली में एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में बगैर टिकट यात्रा करते दो दरोगा समेत 22 पुलिस कर्मियों को रेलवे की चेकिंग टीम ने पकड़ लिया और मौके पर करीब सवा लाख रुपये जुर्माना वसूला ।
मुख्य टिकट निरीक्षक (रेड) बीए खान ने मंगलवार को बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि पुलिस वाले जनरल टिकट या बे-टिकट होने के बावजूद एसी कोच में सफर करते हैं और टोकने पर वर्दी का रौब दिखाते है। सूचना के मद्देनजर सोमवार को रेलवे ने अभियान चलाया जिसकी पूर्व जानकारी मंडल के वाणिज्यिक विभाग को दे दी गयी थी।
उन्होने बताया कि दिल्ली से काठगोदाम एक्सप्रेस की ओर जाने वाली ऊना हिमाचल एक्सप्रेस (14556) ट्रेन पर करीब 25 टिकट निरीक्षक चढ़े। ट्रेनों के कोच चेक किए, इसमें 22 पुलिसकर्मी बेटिकट या गैर वाजिब टिकट पर सफर करते हुए मिले। इन सभी से मौके पर करीब सवा लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं, 53 अन्य मुसाफिर भी ट्रेन में गैर अनुमन्य टिकट के साथ एसी या स्लीपर कोच और बेटिकट जनरल कोच में सफर करते मिले। मुख्य टिकट निरीक्षक ने बताया कि अभियान लगातार चलाया जाएगा।
खान ने बताया कि ट्रेन में चेकिंग के दौरान टीटीई ने जब पुलिसवालों से टिकट मांगा तो अधिकांश ने वर्दी का रौब भी दिखाया। इनमें सिपाही से लेकर दारोगा तक थे। जब जब टीटीई दल ने इन पुलिस वालो को जेल भेजने की घुड़की दी गयी ,बड़े स्तर पर अभियान देखकर पुलिसवालों के तेवर ढीले पड़े रऔर जुर्माना अदा कर दिया।


