Begin typing your search above and press return to search.
अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में 22 पुलिसकर्मियों की मौत
अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में तालिबान आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा चौकियों पर किए गए हमले में 22 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई

काबुल। अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में तालिबान आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा चौकियों पर किए गए हमले में 22 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।
इस हमले में साथ ही और 45 आतंकवादी भी ढेर हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला सोमवार रात को मेवांड जिले में हुआ।
अधिकारी ने कहा कि इस हमले में 15 पुलिसकर्मी और 35 आतंकवादी घायल भी हुए हैं।
40 #Taliban Killed In #Kandahar Attackhttps://t.co/IMBw1gmUDc pic.twitter.com/qQohuDRifx
— TOLOnews (@TOLOnews) November 14, 2017
Four #Suicide Bombers Killed In #Kandaharhttps://t.co/XZiFoHYKDD pic.twitter.com/GQ2Za9xwXG
— TOLOnews (@TOLOnews) November 14, 2017
Next Story


