उप्र में 22 पीसीएस अफसरों पदोन्नत होकर बने आईएएस
उत्तर प्रदेश के 22 अफसरों को सोमवार को आईएएस संवर्ग में पदोन्नति दे दी गई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 22 अफसरों को सोमवार को आईएएस संवर्ग में पदोन्नति दे दी गई। केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय (डीओपीटी) की ओर से पदोन्नति की अधिसूचना जारी करने के बाद शासन के नियुक्ति विभाग ने इन अधिकारियों की पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए। शाम को अधिकारियों ने अपने मौजूदा पदों पर कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। विशेष सचिव नियुक्ति धनंजय शुक्ला ने बताया कि सभी पदोन्नत अधिकारी पीसीएस संवर्ग से मुक्त होकर मौजूदा पदों पर ही आईएएस संवर्ग के वरिष्ठ वेतनमान में कार्यभार ग्रहण करेंगे। अगले आदेश तक वर्तमान पदों पर ही बने रहेंगे।
पदोन्नत पाने वालों में 1997 बैच के एक और 1998 बैच के 21 पीसीएस अफसर शामिल हैं। आईएएस बनने वालों में 1997 बैच के प्रेम प्रकाश सिंह और लखनऊ के पूर्व नगर आयुक्त डॉ़ इंद्रमणि त्रिपाठी भी शामिल हैं। केंद्र से आदेश मिलने के बाद नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए। इन अफसरों की डीपीसी 18 अगस्त को नई दिल्ली में हुई थी। इसमें राज्य सरकार की ओर से मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंघल मौजूद थे।
वर्ष 1997 बैच के प्रेम प्रकाश सिंह, वर्ष 1998 बैच के बद्रीनाथ सिंह, राकेश चंद्र शर्मा, अंजनी कुमार सिंह, राजकुमार प्रथम, डॉ़ इंद्रमणि त्रिपाठी, सौम्य श्रीवास्तव, गरिमा यादव, ज्ञानेंद्र सिंह, जयशंकर दुबे, ओम प्रकाश वर्मा, राकेश कुमार मालपानी,आशुतोष कुमार द्विवेदी, अविनाश सिंह, आनंद कुमार, जंग बहादुर यादव प्रथम, मनोज कुमार, आलोक कुमार, शीलधर सिंह यादव, गिरिजेश कुमार त्यागी, अनिलकुमार यादव, अजय कांत सैनी।
पीसीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ़ इंद्रमणि त्रिपाठी आईएएस संवर्ग में चयनित हो गए हैं। ऐसे में अब एसोसिएशन के नए अध्यक्ष पर निगाहें टिक गई हैं। संवर्ग को जल्द से जल्द नए अध्यक्ष का चुनाव करना होगा।


