Top
Begin typing your search above and press return to search.

कर्नाटक में 22 करोड़ रुपये की अवैध नकदी जब्त

निर्वाचन आयोग के गश्ती दस्तों और पुलिस अधिकारियों ने कर्नाटक में 27 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अबतक 22 करोड़ रुपये की अवैध नकदी जब्त की है

कर्नाटक में 22 करोड़ रुपये की अवैध नकदी जब्त
X

बेंगलुरू। निर्वाचन आयोग के गश्ती दस्तों और पुलिस अधिकारियों ने कर्नाटक में 27 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अबतक 22 करोड़ रुपये की अवैध नकदी जब्त की है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) संजीव कुमार ने यहां एक बयान में कहा, "ईसी के दस्तों और पुलिस प्रशासन ने अबतक 22.34 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है। इसके अलावा 1.76 करोड़ रुपये मूल्य का 7.5 किलोग्राम सोना, 12 लाख रुपये से अधिक मूल्य की चांदी, 10 साड़ियां और 160 लैपटॉप के अलावा अन्य सामान जब्त किए हैं। ये जब्ती 12 मई को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए की गई हैं।"

आबकारी विभाग ने अबतक राज्य से लगभग 1.67 करोड़ रुपये मूल्य की 33,829 लीटर शराब जब्त की है।

बयान में कहा गया है, "विभाग ने कर्नाटक आबकारी अधिनियम के तहत 678 जघन्य मामले, 1,042 लाइसेंस की शर्ते तोड़ने के मामले और 1,590 अन्य मामले दर्ज किए हैं।"

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कुल 67,037 हथियार अधिकारियों के यहां जमा कराए गए हैं। बयान में कहा गया है, "राज्य में कुल 97,037 हथियारों में से अबतक 92,494 को जमा करा लिया गया है।"

आदर्श आचार संहिता के क्रियान्वयन के लिए राज्य में कुल 1,156 उड़नदस्ते और 1,255 गश्ती दल तैनात किए गए हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it