बिहार में 2,174 नए मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या 9,000 के पार
बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है

पटना। बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,174 नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) करीजों की संख्या 9 हजार को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई है।
बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से पिछले 24 घंटे में 318 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब तक 2.65 लाख से अधिक लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों से रिकवरी रेट में लगातार गिरावट जारी हैं। फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 96.03 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,174 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और वर्तमान में बिहार के 38 जिलों में कोविड-19 के 9,357 सक्रिय मरीज हैं। इस दौरान 90,751 नमूनों की जांच की गई।
शुक्रवार को मिले 2,174 नए मरीजों में पटना में सबसे अधिक 661 पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावे गया में 191, भागलपुर में 163, मुजफ्फरपुर में 106, मुंगेर में 70, जहानाबाद में 73, पूर्णिया व समस्तीपुर में 58-58 और रोहतास में 52 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
इधर, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 1,598 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।


