Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रदेश में कोरोना से मौत का तांडव बरकरार 216 ने गंवाई जान, मिले 15 हज़ार के करीब नए संक्रमित

प्रदेश में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है  कोरोना के आंकड़ों को देखकर लोग डरने लगे हैं  क्योंकि किसी को नहीं पता है कि वो कब संक्रमित हो जाएंग प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तबाही मचा रही है

प्रदेश में कोरोना से मौत का तांडव बरकरार 216 ने गंवाई जान, मिले 15 हज़ार के करीब नए संक्रमित
X

रायपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है कोरोना के आंकड़ों को देखकर लोग डरने लगे हैं क्योंकि किसी को नहीं पता है कि वो कब संक्रमित हो जाएंग प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तबाही मचा रही है ये रफ्तार ऐसे ही चलती रही स्थिति भयावह हो जाएगी।

प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है प्रदेश में शुक्रवार को 14 हजार 994 केस सामने आए हैं जबकि 216 लोगों की कोरोना से मौत हुई है प्रदेश में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 12 हजार 804 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

अब तक प्रदेश में 5 लाख 1 हजार 161 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है मौत का आंकड़ा 8 हजार 581 पहुंच गया है प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 18 हजार 958 है जबकि आज 59 हजार 436 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। रायपुर में 56, बिलासपुर में 31 लोगों की मौत हुई है। दुर्ग में 20,राजनानंदगांव में 19, धमतरी में 12, कोरबा में 15 और जांजगीर में 17 मौत हुई है।

प्रदेश में 14 हजार 994 केस सामने आए हैं, जिसमें रायपुर में 1118 नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा दुर्ग में 1310, कोरबा में 1236, बिलासपुर में 1081, जांजगीर-चांपा में 1077, रायगढ़ में 879, बलौदाबाजार में 813, राजनांदगांव में 765, महासमुंद में 557, कवर्धा में 554, मुंगेली में 553, सरगुजा में 530, कोरिया में 511, कांकेर में 479, बेमेतरा में 478, जशपुर में 452 सर्वाधिक है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it