हिमाचल में कोरोना के 2157 नए मामले, 24 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटों में कोरोना के 2157 नये मामले आये जिससे राज्य में इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 91350 हो गई है

शिमला। हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटों में कोरोना के 2157 नये मामले आये जिससे राज्य में इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 91350 हो गई है।
स्वास्थय विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि राज्य में इस दौरान 24 काेरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। इस दौरान 1305 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली। कांगड़ा जिले में 10, शिमला-चार, मंडी-तीन, उना-दो, सिरमौर-दो तथा सोलन, चंबा और हमीरपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य के बिलासपुर जिले में 30, चम्बा 58, हमीरपुर 79, कांगड़ा 331, किन्नौर में 19, कुल्लू 92, लाहौल स्पीति 13, मंडी 169, शिमला 331, सिरमौर 56, सोलन 93 और ऊना 103 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 631 मामले कांगड़ा जिले में दर्ज किए गए। इसके अलावा बिलासपुर 82, चंबा 86, हमीरपुर 300, कांगड़ा, 631, किन्नौर 13, कुल्लू 103, लाहौल स्पीति 17, मंडी 238, शिमला 195, सिरमौर 110, सोलन 264 और उना में 118 नये मामले आए हैं। राज्य में अब 74783 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।


