बांग्लादेश में सड़क हादसे में 21 लोगों की मौत
बंगलादेश में कल विभिन्न सड़क हादसों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी और 125 अन्य घायल हो गये

ढाका। बंगलादेश में कल विभिन्न सड़क हादसों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी और 125 अन्य घायल हो गये।मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक गुरुवार को सुबह छह बजे से दिन में तीन बजे तक विभिन्न सड़क हादसों में 20 लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि फेनी जिले के काॅक्स बाजार में एक बस के पेड से टकराने की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। इनमें से सात लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें ढाका के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। दूसरी घटना सिराजगंज जिले के कोनाबारी क्षेत्र की है जहां सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई तथा 50 अन्य घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि किशोरगंज में एक ऑटो रिक्शा के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन यात्रियों की माैत हो गई और चार अन्य घायल हो गये। फरीदपुर में दो बसों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। भोला क्षेत्र में एक अन्य हादसे में एक बच्चे की मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि तांगील क्षेत्र में एक पिकअप वैन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक बच्चे की मौत हाे गई। गोपालगंज में एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी।


