मानव तस्करी मामले में 21 लोगों को दोषी ठहराया
थाईलैंड की एक अदालत ने देश के सबसे बड़े मानव तस्करी के मामले में आज 21 लोगों को दोषी करार दिया । अदालत में 103 लोगों के खिलाफ सुनवाई चल रही थी और इस मामले में आज शाम तक फैसला आ सकता है
बैंकॉक। थाईलैंड की एक अदालत ने देश के सबसे बड़े मानव तस्करी के मामले में आज 21 लोगों को दोषी करार दिया । अदालत में 103 लोगों के खिलाफ सुनवाई चल रही थी और इस मामले में आज शाम तक फैसला आ सकता है। इनमें से कुछ लोग संगठित अंतरराष्ट्रीय अपराध, बंधक बनाकर मारने और बलात्कार के मामले में दोषी पाये गये हैं।
इन आरोपियाें में थाईलैंड का एक सेना प्रमुख, पुलिस अधिकारी, स्थानीय नेता तथा म्यांमार के नागरिक शामिल हैं जिन पर थाईलैंड-म्यांमार सीमा पर प्रवासियों की तस्करी करने का आरोप था।
उधर, थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओ चा ने मानव तस्करी के लिये सैनिकों पर आरोप लगाने को गलत बताया है। उन्होंने कहा, '' मानव तस्करी के गिरोह में कई लोग शामिल हैं और देश में सभी सैनिकों को एक समान नहीं माना जा सकता है। ” अदालत में इस मामले की सुनवाई वर्ष 2015 में थाईलैंड-म्यांमार सीमा के पास कई कब्रगाह मिलने और मानव तस्करी के समूह का पर्दाफाश होने के बाद शुरू हुई थी।


