उप्र में दैवीय आपदा में 21 लोगों की मृत्यु, दो झुलसे
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में दैवीय आपदा में कम से कम 21 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि दो युवक गंभीर रुप से झुलस ग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में दैवीय आपदा में कम से कम 21 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि दो युवक गंभीर रुप से झुलस गए।
मऊ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार शाम बारिश के दौरान बिजली गिरने से अमरसेपुर में 58 वर्षीय हरकिशन पत्नी लीलावती देवी (55) के साथ खेत आ रहे थे। तेज बारिश में वे लोग छाता ओढ़कर घर आ रहे थे। इसी बीच अचानक उनपर बिजली गिरी और दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली इलाके के ही दाऊदपुर गांव की 17 वर्षीय किशोरी मंशा चौहान दोपहर बाद खेत में घास काटने गई थी। घास काटते समय अचानक झमाझम बारिश होने लगी और अचानक उसपर बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई।
कुशीनगर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को दोपहर बाद खजवा गांव निवासी 20 वर्षीय चक्रेश दूबे अपने भाई के साथ फसल देखने खेत में गया था। उसी समय बारिश होने लगी। दोनों भाई पेड़ के पास बने टिन शेड के नीचे खड़े हो गये। बारिश तेज होने पर चक्रेश का छोटा भाई छोटू मोबाइल को पानी से बचाने के लिए पॉलिथीन की तलाश में कुछ दूर स्थित दुकान पर चला गया। इसी बीच तेज आवाज के साथ बिजली गिरी और चक्रेश के पास गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया और उसकी मृत्यु हो गई। इस दौरान बिजली के हाई वोल्ट होने से कुछ दुकानों और घरों में लगे बिजली के उपकरण भी जल गए।
ललितपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को मदनपुर क्षेत्र के उल्दना खुर्द ग्राम पंचायत के मजरा सोलदा गांव निवासी 52 वर्षीय धनीराम उर्फ धन्नी 45 वर्षीय मजली के साथ अपने खेत मे उर्द की फसल की रखवाली कर रहा था। उसी दौरान गरज के साथ बारिश होने लगी और झोपड़ी में बैठे दम्पति पर बिजली गिरी ,जिससे उनकी मृत्यु हो गई।


