नोएडा एयरपोर्ट के लिए तीसरे व चौथे चरण में 2053 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
तीसरे व चैथे चरण में 12 गांवों के किसानों की जमीन का किया जाएगा अधिग्रहण

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेषनल जेवर एयरपोर्ट के तीसरे और चैथे चरण की जमीन अधिग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए प्रस्ताव बनाने का काम शुरू हो गया है। इन दो चरणों में 2053 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जानी है। यह जमीन 12 गांवों की है। अब भू अर्जन प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा जाएगा।
जेवर एयरपोर्ट की पूरी परियोजना चार चरणों में पूरी होगी। 1334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करके निर्माण शुरू हो गया है। जिला प्रशासन दूसरे चरण के लिए 1365 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण कर रहा है। प्रदेश सरकार तीसरे और चैथे चरण की जमीन अधिग्रहण के लिए मंजूरी पहले दे चुकी है। तीसरे चरण में 1318 हेक्टेयर और चैथे चरण में 735 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है। इसके लिए 12 गांव की जमीन ली जाएगी। अब तीसरे और चैथे चरण की तैयारी तेज हो गई है। इसका प्रस्ताव बनाया जाने लगा है। प्रस्ताव तैयार होने के बाद इसे प्रशासन को भेजा जाएगा।
भू अर्जन प्रस्ताव के साथ अनुमानित खर्च का 10 प्रतिशत पैसा भी दिया जाएगा। इसके बाद किसानों से सहमति लेने का काम किया जाएगा। तीसरे और चैथे चरण की जमीन अधिग्रहण और विस्थापन में करीब 15000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। अब चारों चरण में 4752 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण हो जाएगा। पूरी परियोजना पर 30 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। यही नहीं, जेवर एयरपोर्ट परियोजना के साथ एविएशन हब भी विकसित किया जाएगा। यानी यहां पर विमान इंजनों के पाट‘र्स भी बनने लगेंगे। इसके लिए भी साथ-साथ योजना चल रही है।


