प्रदेश में कोरोना के 2,046 नए मामले, 6 की मौत
आज 2,046 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 2,017 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए

रायपुर। आज 2,046 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 2,017 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 21,693 है। आज कुल 6 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में 177 नए मामले मिले है।
दुर्ग से 107, राजनांदगांव से 149, बालोद में 55, बेमेतरा में 46, कबीरधाम में 47, धमतरी में 68, बलौदबाजार में 83, महासमुंद में 50, गरियाबंद में 37, बिलासपुर में 73, जांजगीर में 184, मुंगेली में 20, सरगुजा में 40, कोरिया में 40, सूरजपुर में 66, कोंडगांव 52, दंतेवाडा में 58, सुकमा में 53, कांकेर में 100, बीजापुर में 32 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
कोरोना प्रभावित 6मरीजों की मौत हो गई, उनमें गुढिय़ारी रायपुर निवासी 75 वर्षीय वृद्ध की मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुरमें, सराईपाली महासमुन्द निवासी 27 वर्षीय युवक की एम्स रायपुर में, पंडरिया (कवर्धा) निवासी 62 वर्षीय महिला की डीसीएच बिलासपुरमें, पुसौर रायगढ़ निवासी 70 वर्षीय वृद्ध की अपेक्स हॉस्पिटल रायगढ ़में, चंद्रपुर जांजगीर चाम्पा निवासी 76 वर्षीय वृद्ध की अपेक्स हॉस्पिटल रायगढ़ में, और जांजगीर चाम्पा निवासी 50 वर्षीय पुरुष की डीसीएच बिलासपुर में मौत हो गई।


