अंतर्राष्ट्रीय वित्तमंच की 2021 वसंत बैठक पेइचिंग में आयोजित
अंतर्राष्ट्रीय वित्तमंच की वर्ष 2021 वसंत बैठक 29 मई को पेइचिंग में आयोजित हुई। इस बार बैठक का मुद्दा है, महामारी के बाद वैश्विक शासन व अंतर्राष्ट्रीय सहयोग

बीजिंग। अंतर्राष्ट्रीय वित्तमंच की वर्ष 2021 वसंत बैठक 29 मई को पेइचिंग में आयोजित हुई। इस बार बैठक का मुद्दा है, महामारी के बाद वैश्विक शासन व अंतर्राष्ट्रीय सहयोग। चर्चा के विषय में वैश्विक अनवरत वित्त और महामारी के मुकाबले में वैश्विक सहयोग आदि क्षेत्र शामिल हुए हैं। उपस्थित प्रतिनिधियों ने यह अपील की कि महामारी के बाद विभिन्न देशों को टीकाकरण, आर्थिक पुनरुत्थान, आगामी विकास आदि क्षेत्रों में बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करना और एक साथ आर्थिक पुनरुत्थान को बढ़ावा देना चाहिए।
उसी दिन आयोजित उद्घाटन समारोह में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि एक साल से अधिक समय में कोविड-19 महामारी ने लोगों के जीवन को बदल दिया है। हालांकि विभिन्न देशों ने महामारी के मुकाबले में कुछ प्रगतियां हासिल की हैं। लेकिन वे आर्थिक विकास धीमी होने की गतिरोध में भी फंस गए। गुटेरेस के विचार में इस रुझान को बदलने के लिए विभिन्न देशों को टीका, अनवरत विकास, कार्बन उत्सर्जन आदि पक्षों में समन्वय करके वैश्विक या बहुपक्षीय नीति अपनानी होगी।
अंतर्राष्ट्रीय वित्तमंच की महासभा के अध्यक्ष चो श्याओछुआन ने कहा कि विश्व में टीके के वितरण में असमानता से टीकाकरण की खाई ज्यादा चौड़ी हो चुकी है। महामारी के बाद के युग में विभिन्न देशों को टीके के अध्ययन, उत्पादन, वितरण में सहयोग को मजबूत करने के साथ आपस में संपर्क रखने के साझेदार संबंधों के निर्माण को भी गहन करना चाहिए।


