Top
Begin typing your search above and press return to search.

2018 विधानसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देंगे

आम आदमी पार्टी  ने विधानसभा 2018 का पूरी तैयारी के साथ चुनाव लडने का एलान किया

2018 विधानसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देंगे
X

भाटापारा। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा 2018 का पूरी तैयारी के साथ चुनाव लडने का एलान किया। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के श्रम मंत्री एवं छत्तीसगढ प्रभारी गोपाल राव ने प्रदेश में किसान न्याय सम्मेलन में हजारों किसानों और पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रदेश सरकार को 2018 के चुनाव में उखाड फेंकने का आहव्वान किया श्री राय ने कहा जिस रमन सरकार ने किसानों को अपने जायज मांगो के समर्थन में रायपुर आने से रोका विधानसभा आने से रोका , 2018 विधानसभा में इसका मुंहतोड जवाब भाजपा शासन को देगें ।

अब 2018 में किसान विधानसभा में विधायक बनकर आयेगें जिसकी तैयारी के लिये घोषणा करते हुए कहा कि आम जनता पार्टी जो कहती है वो करती है। इसी तर्ज पर दिल्ली को किसानो की फसल नुकसान होने पर रूपये 20 हजार प्रति एकड़ का मुआवजा बांटी अब छत्तीसगढ में सरकार बनने पर किसानो से 2600 रूप्ये प्रति क्विंटल की दर से धान का एक एक दाना आप खरीदेगी। इसी तरह हर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करायेगी इस आषय को गांव गांव में किसानों तक यह संदेष देने बदलबो छत्तीसगढ संकल्प यात्रा 1 नवम्बर से प्रारंभ करेगी।

जिसमें छब्बीस सौ म धान ला लेबो हर लडका ला काम देबो का संदेष घर घर तक पहुंचाया जावेगा। आप की बदल बो छत्तीसढ संकल्प यात्रा। किसान न्याय सम्मेलन के कार्यक्रम में प्रदेष के हर जिले में बड़ी तादाद में किसान शामिल हुए इस बीच गोपाल राय ने किसानों की समस्याओं जो पिछले एक माह के दौरान 90 विधानसभा के गांव से एकत्र कराई थी उनका विश्लेषण कर किसानो के हित में छत्तीसगढ़ के किसानों को लेकर एक कार्यक्रम तैयार कर उसे किसानों के लिये भारी स्वीकृति के साथ प्रस्तुत किया इस कार्यक्रम को उन्होंने बदलबो छत्तीसगढ संकल्प यात्रा का नाम दिया। यह यात्रा 4 चरणों में समस्त प्रदेश भर में होगी जिसके प्रथम चरण की शुरूआत सभी 11 लोकसभा में एक साथ छत्तीसगढ के स्थापना दिवस 1 नवम्बर से आरंभ होकर 20 नवम्बर तक चलेगी। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी विधानसभा भाटापारा के द्वारा जारी की गयी है ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it