Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्वास्थ्य शिविर में 2000 मरीजों ने कराई जांच

नोएडा डायबिटिक फोरम की ओर से आयोजित किया गया था स्वास्थ्य शिविर

स्वास्थ्य शिविर में 2000 मरीजों ने कराई जांच
X

नोएडा। नोएडा डायबिटिक फोरम की ओर से सेक्टर 12 स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित फ्री मेगा हेल्थ कैंप में रविवार को 2000 लोगों ने स्वास्थ्य जांच की गई। हेल्थ कैंप सुबह 9 बजे से शुरू हो कर एक बजे तक चला।

नोएडा डायबिटिक फोरम के अध्यक्ष डॉ जी.सी. वैष्णव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप के आयोजन में भारत विकास परिषद और नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन सहयोग रहा।

शिविर में ईसीजी,ब्लड ग्लूकोज, लंग्स टेस्ट, एचबीए1, पीएफटी, हीमोग्लोबिन, आंख-कान-गला, यूरिक एसिड, अल्ट्रासाउंड, बॉडी मास इंडेक्स, इको व लिवर फंक्शन की जांच बिल्कुल मुफ्त की गई। विभिन्न फार्मास्यूटिकल कंपनियों ने स्टाल लगाकर मरीजों को दवाएं भी मुफ्त में दीं गई।

नोएडा के जाने माने अस्पताल कैलाश, फेलिक्स, यर्थात, मेट्रो, सुमित्रा, प्रकाश, निओ, मानस, मदरलैंड, आई केयर,रीना केयर डाइलिसिस, इंडो गल्फ और विनायक के 40 से ज्यादा डॉक्टर ने मरीजों का इलाज किया।

शिविर में भारत विकास परिषद, और नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन के सहयोग मिला। इसमें 20 से ज्यादा दवा कंपनियां दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया। हेल्थ मेले के दौरान डॉक्टरों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

डायबिटिक पीड़ित ज्यादातर युवा मरीजों में इस बीमारी की वजह तनाव है। लोगों को जीवनशैली में बदलाव के साथ बदलते मौसम में सेहत के प्रति सचेत रहने की सलाह दी है।

कार्यक्रम के दौरान नोएडा के विधायक पंकज सिंह, डॉ. जीसी वैष्णव(अध्यक्ष, नोएडा डायबिटिक फोरम), विपिन मल्हन (अध्यक्ष, एनईए), प्रकाश अस्पताल के चेयरमैन डॉ वीएस चौहान, मानस अस्पताल के निदेशक डॉ नमन शर्मा, नोएडा डायबिटिक फोरम के चेयरमैन प्रताप मेहता और कोषाध्यक्ष मनोज डॉ. कौशिक, डॉ. विनोद, संजय शर्मा, डॉ एसपी जैन, डॉ मोहना चौहान, डॉ मयंक चौहान, प्रताप मेहता, राजीव अजवानी, संतोष, विनय शर्मा मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it