जिला अस्पताल के लिए सीएमओ को दी 200 मच्छरदानी
श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास और श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा द्वारा मुख्य चिकित्सक अधिकारी नोएडा को मरीजों के लिए 200 मच्छरदानी दी गई साथ ही मच्छर मारने की स्प्रेयिंग मशीन भी शुरू की
नोएडा। श्री राम अनुग्रह नारायण की पुण्य समृति में श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास और श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा द्वारा मुख्य चिकित्सक अधिकारी नोएडा को मरीजों के लिए 200 मच्छरदानी दी गई साथ ही मच्छर मारने की स्प्रेयिंग मशीन भी शुरू की।
नोएडा के मुख्य चिकित्सक अधिकारी ने कुछ दिन पूर्व एक साक्षात्कार में कहा की उन्हें नोएडा अस्पताल में मच्छरदानियों की जरूरत है जिसको पढ़ने के बाद राजन कुमार ने उनको मच्छरदानी देने का निर्णय लिया व बुधवार को उन्होंने 200 मच्छरदानी अनुराग भार्गव को सुपुर्द की व कहा की आगे भी कभी भी उनकी जरूरत होगी तो वे हमेशा तैयार है। यही नहीं उन्होंने तीन स्प्रेयिंग मशीनों की भी शुरुआत की इससे पूर्व •ाी उन्होंने एक महीने पूर्व पांच फोगिंग मशीनें विधायक पंकज सिंह के हाथों से शुरू कराई थी।
राजन कुमार ने कहा की वे हर तरह से शहर को बिमारियों से बचने का प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर उपस्थित सीएमओ अनुराग भार्गव ने राजन जी के काम की सराहना करते हुए कहा कि वह समाज और नोएडावासियों के लिए बहुत अच्छे काम कर रहे हैं । इससे पहले भी राजन कुमार सरकारी अस्पताल में फोल्डिंग बेड्स व एम्बुलेंस बेंच दे चुके है।


