Begin typing your search above and press return to search.
जापान में 200 उड़ानें रद्द, 33000 घरों की बिजली कटी
जापान के दक्षिण पश्चिम हिस्से में तूफान तपाह के कारण कम से कम 204 उड़ानें रद्द कर दी गयी तथा 33000 घरों की बिजली भी काट दी गयी

टोक्यो । जापान के दक्षिण पश्चिम हिस्से में तूफान तपाह के कारण कम से कम 204 उड़ानें रद्द कर दी गयी तथा 33000 घरों की बिजली भी काट दी गयी है।
स्थानीय मीडिया ने शनिवार को बताया कि ओकिनावा प्रान्त में तेज हवाओं के कारण 33000 घरों की बिजली पहले ही काटी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि तपाह तूफान के चलते इस समय 78 मील पर घंटे की रफ्तार से हवायें चल रही है। तूफान वर्तमान में ओकिनावा के दक्षिणी इलाकें में स्थित है और उसके जापान के पश्चिमी तट तथा कोरियाई प्रायद्वीप से टकराने की उम्मीद जताई जा रही है।
Next Story


