बहराइच में 200 करोड़ की एकीकृत जांच चौकी बनाने की घोषणा: राजनाथ
राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के बहराइच में 200 करोड़ रुपये की लागत से एकीकृत जांच चौकी बनाने की घोषणा की और कहा कि जांच चौकी बनने से भारी माल वाहनों को नेपाल जाने में आसानी होगी

लखनऊ/बहराइच। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के बहराइच में 200 करोड़ रुपये की लागत से एकीकृत जांच चौकी बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जांच चौकी बनने से भारी माल वाहनों को नेपाल जाने में आसानी होगी। राजनाथ आज बहराइच में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।
इस दौरान सपा-बसपा गठबंधन पर उन्होंने कहा कि गठबंधन से लोकसभा चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जनता ने विकास को वोट दिया, आगे भी विकास को ही देगी। एनडीए पिछली लोकसभा सीटों से इस बार ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि अगला चुनाव भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।
इससे पहले, लखीमपुर खीरी के एसएसबी मुख्यालय के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि एसएसबी और सेना के अस्पतालों में भी क्षेत्रीय लोगों का इलाज किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शहीद होने वाले सैनिक के परिवारों को कम से कम एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
गृहमंत्री ने एसएसबी को अलर्ट किया कि नेपाल सीमा के रास्ते घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया जाए। उन्होंने झारखंड के दुमका में हुए हमले में शामिल नक्सलियों को मार गिराने पर एसएसबी की सराहना की।
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी कम हुई है। केंद्र सरकार सैनिकों के साथ खड़ी है। इस सरकार की वजह से सैनिकों के भीतर भरोसा बढ़ा है और हमने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।"


