Top
Begin typing your search above and press return to search.

लखनऊ में 5 साल में 20 तबादले

अखिलेश यादव की पूर्ववर्ती सरकार में आईपीएस अधिकारियों के ताबडतोड तबादलों का आलम यहां तक पंहुच गया था कि कुछ अधिकारियों के पांच साल में 20 तबादले तक कर दिये गये

लखनऊ में 5 साल में 20 तबादले
X

लखनऊ। कानून व्यवस्था को लेकर आलोचनाओं से घिरी रहने वाली अखिलेश यादव की पूर्ववर्ती सरकार में भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) अधिकारियों के ताबडतोड तबादलों का आलम यहां तक पंहुच गया था कि कुछ अधिकारियों के पांच साल में 20 तबादले तक कर दिये गये।

सूचना के अधिकार आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अफसरों की कुल संख्या 407 है। अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल में मार्च 2012 से मार्च 2017 की अवधि में आईपीएस अधिकारियों के 2454 तबादले हुए।

आरटीआई कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर ने बताया कि उन्हें यह जानकारी पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कार्मिक पी सी मीना ने उपलब्ध करायी है। उन्होंने बताया कि 78 आईपीएस अफसर ऐसे हैं जिनका पांच साल में 10 या उससे अधिक बार तबादला हुआ।

इनमे उमेश कुमार श्रीवास्तव के सर्वाधिक 20 तबादले हुए जबकि अनीस अहमद अंसारी का 18, राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय का 17 तथा दिलीप कुमार का 16 बार तबादला किया गया। हाल ही में निलंबित किये गये हिमांशु कुमार सहित 05 आईपीएस अफसरों का पांच वर्षों में 15 बार तबादला हुआ।

अखिलेश सरकार में 215 आईपीएस अफसरों का पांच या उससे अधिक बार तबादला हुआ। इस अवधि में सबसे कम तबादला होने वालों में संजय तरडे और कमल सक्सेना रहे, जिनका पांच साल में एक ही बार तबादला हुआ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it