दिल्ली में तत्काल लगे 20 हज़ार ऑक्सीजन और दो हज़ार आईसीयू बेड : कांग्रेस
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने राष्ट्रीय राजधानी में भयावह तरह से बढ़ रहे कोरोना मामलों पर चिंता जताते हुए कहा है कि लॉकडाउन के बाबजूद संक्रमण कम नहीं होने से साफ संकेत है

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने राष्ट्रीय राजधानी में भयावह तरह से बढ़ रहे कोरोना मामलों पर चिंता जताते हुए कहा है कि लॉकडाउन के बाबजूद संक्रमण कम नहीं होने से साफ संकेत है कि आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर होने वाली है।
श्री चौधरी ने गुरुवार को यहां जारी बयान में कहा कि लॉकडाउन के बाबजूद दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सिजन बिस्तर और वेंटिलेटर की भारी कमी है और अगर सरकार लॉकडाउन हटाती है तो यह कमी कई गुना बढ़ सकती है।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन समस्या का सामाधान नहीं है इसलिए अस्पतालों की संख्या और सुविधाओं का विस्तार ज़रूरी है। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन लगाया था तो टेस्टिंग बढ़ाने की भी ज़रूरत थी लेकिन टेस्टिंग उलटा कम कर दी है। इसी का नतीजा है कि लॉकडाउन के बाबजूद दिल्ली में संक्रमण की दर बढ़ रही है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि श्री केजरीवाल ने 18 अप्रैल को 700 मेट्रिक टन ऑक्सिजन की जरूरत बताई लेकिन अबतक दिल्ली को मात्र 445 मेट्रिक टन सप्लाइ ही मिल रही है जबकि आज दिल्ली को 1000 मेट्रिक टन ऑक्सिजन की जरूरत है । इसकी तत्काल व्यवस्था की जानी चाहिए।


