अलवर जेल में 20 कैदी तैयार कर रहे हैं रोजाना 500 मॉस्क
राजस्थान में अलवर के केंद्रीय करागृह में कैदियों द्वारा रोजाना 500 मास्क तैयार किये जा रहे हैं, जबकि जेलकर्मी भी 100 लोगों को दोनों समय का भोजन मुहैया करा रहे हैं

अलवर। राजस्थान में अलवर के केंद्रीय करागृह में कैदियों द्वारा रोजाना 500 मास्क तैयार किये जा रहे हैं, जबकि जेलकर्मी भी 100 लोगों को दोनों समय का भोजन मुहैया करा रहे हैं।
अलवर केन्द्रीय कारागृह के अधीक्षक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि जेल में 20 कैदियों द्वारा प्रतिदिन 500 मॉस्क तैयार किये जा रहे हैं जो रेल्वे सहित विभिन्न स्थानों पर सप्लाई किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अलवर जेल के स्टॉफ द्वारा 100 चिन्हित लोगों को सुबह-शाम का भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि कोई भी भूखा न सोये।
श्री कुमार ने बताया कि अलवर जेल में कुल 1050 कैदी हैं जिनमें विचाराधीन बंदी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जेल में सभी कैदी सुरक्षित हैं और सभी की स्क्रीनिंग भी की जा चुकी है। कोई नया बंदी आता है तो उसको सात दिन तक जेल में अलग रखा जाता है। उन्होंने बताया कि अलवर जेल में सभी कैदी पूरी तरह सुरक्षित हैं और इनके स्वास्थ का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।


