Top
Begin typing your search above and press return to search.

पुलिस भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 20 फीसद आरक्षण : योगी

महिला दिवस की पूर्व संध्या पर महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन नई पीएसी बटालियन बनायीं हैं जिनमें सिर्फ महिलाओं की भर्ती की जाएगी

पुलिस भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 20 फीसद आरक्षण : योगी
X

लखनऊ। महिला दिवस की पूर्व संध्या पर महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन नई पीएसी बटालियन बनायीं हैं जिनमें सिर्फ महिलाओं की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा पुलिस की नौकरी में भी 20 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया जा रहा है। जिससे महिलाएं पुलिस सेवा में आएं और अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाएं। मुख्यमंत्री योगी ने आज इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम अपराजिता संवाद में हिस्सा लेते हुए कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देखा गया है कि बेटे को तो अच्छे स्कूलों में पढ़ाया जाता है, जबकि बालिकाओं को सरकारी स्कूल में भेजा जाता है। इसको देखते हुए हमने सरकारी स्कूलों के कायाकल्प करने की शुरूआत की। ताकि बेटियों को अच्छी शिक्षा मिल सके। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारे देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का नाम लिए बिना महिला सशक्तीकरण की बात अधूरी है। भारत की रक्षा मंत्री एक महिला के रहते हुए ही हमनें पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिला दिवस के एक सप्ताह पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि मैं स्वंयं वाराणसी में रहना चाहूंगा। जिन महिलाओं ने अलग-अलग क्षेत्र में काम करते हुए समाजिक परिवर्तन लाने में भूमिका निभाई है, आज प्रधानमंत्री जी उनसे संवाद स्थापित करेंगे। प्रधानमंत्री बनने से पहले श्री नरेंद्र मोदी जी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो उन्हें उपहार मिले थे। इन उपहारों की नीलामी करने से 60 करोड़ रुपए मिले। जिसे मोदी जी बालिकाओं की शिक्षा के लिए दान कर दिए। इसके बाद जब वे श्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तब उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से लेकर कई कार्यक्रम शुरू किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का धनराशि को बढ़ाकर 51 हजार रुपए किया गया है। वृद्धावस्था और निराश्रितों को पेंश दिया जा रहा है। आधी आबादी के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने अपने एक संस्मरण का हवाला देते हुए कहा कि बस्ती के एक स्कूल में महज 35 बच्चे थे, कम बच्चों की संख्या के कारण स्कूल बंद की कगार पर था। हमने स्कूल के स्टाफ को कहा कि आप समय से पांच मिनट पहले आएं। साथ ही स्कूल के परिसर को अच्छा बनाए। स्कूल में जो झांड़िया उगी हो उन्हें हटाएं। इससे प्रेरित होकर ग्रामीणों ने भी सहयोग किया। अब इस विद्यालय में 350 बच्चे पढ़ रहे हैं।

इस मौके पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल, रामानंद के सीरियल 'रामायण' में माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया, पहलवान साक्षी मलिक, नवजोत कौर, आस्कर विजेता स्नेहा और सुमन आदि मौजूद थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it