Top
Begin typing your search above and press return to search.

नोएडा एयरपोर्ट का सात माह में 20 फीसदी निर्माण कार्य पूरा

एयरपोर्ट का निर्माण कार्य से समय से चल रहा आगे, जनवरी 2024 तक ट्रायल हो जाएगा शुरू

नोएडा एयरपोर्ट का सात माह में 20 फीसदी निर्माण कार्य पूरा
X

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेषनल जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य जिस गति से चल रहा है, उस हिसाब से समय से पहले एयरपोर्ट से विमानो का उड़ान शुरू हो जाएगा। सात माह पहले एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हुआ, अब तक एयरपोर्ट के रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी बिल्डिंग का काम लगभग 20 प्रतिशत तक हो गया है।

विकासकर्ता कंपनी तय समय से पहले एयरपोर्ट का निर्माण पूरा करने में जुटी है। अब तक कुल लागत का 29.5 प्रतिशत पैसा खर्च हो चुका है। निर्माण की गुणवत्ता की लगातार निगरानी की जा रही है। जनवरी 2024 तक एयरपोर्ट का ट्रायल रन शुरू करने का लक्ष्य है।

जेवर एयरपोर्ट का पहला चरण 1334 हेक्टेयर में बन रहा है। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रालि कंपनी इसको बना रही है। इस कंपनी ने काम का ठेका टाटा प्रोजेक्ट‘स लिमिटेड को दिया है। इस कंपनी ने जून में काम शुरू कर दिया। अब इस काम में तेजी आने लगी है।

टाटा प्रोजेक्ट्स ने निर्माण कार्य में लगे कामकारों व मषीनरी की संख्या में बढ़ा दी गई है। इससे रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग और एटीसी बिल्डिंग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक करीब 20 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इसमें टर्मिनल बिल्डिंग का काम 15 प्रतिशत और रनवे-एटीएसए बिल्डिंग का काम आठ प्रतिशत हुआ है।

रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग और एटीसी बिल्डिंग ने आकार लेना शुरू कर दिया है। लक्ष्य के मुताबिक, जनवरी 2024 से ट्रायल शुरू करना है। उसी के अनुरूप काम किया जा रहा है।

काम की गुणवत्ता और समय पर पूरा कराने के लिए निगरानी की जा रही है। विकासकर्ता कंपनी और इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड खुद निगरानी कर रही हैं। पहले चरण में करीब 5800 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। इसमें से अब तक 29.5 प्रतिशत पैसा खर्च हो चुका है। पहले चरण की 1334 हेक्टेयर जमीन की चारदीवारी की गई है।

करीब 17 किलोमीटर लंबी चारदीवारी का काम पूरा हो चुका है। एयरो ड्रम रिफरेंस प्वाइंट भी बन चुका है। बिजली के लिए 11 केवी का सब स्टेशन भी बन चुका है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it