बिहार में अलग-अलग हादसों में 20 लोगों की मौत
बिहार में पूर्वी चंपारण, नवादा, सहरसा, दरभंगा, बांका, गोपालगंज, नालंदा, सारण, रोहतास और खगड़िया जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग घटनाओं में 20 लोगों की मौत हो गई

पटना। बिहार में पूर्वी चंपारण, नवादा, सहरसा, दरभंगा, बांका, गोपालगंज, नालंदा, सारण, रोहतास और खगड़िया जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग घटनाओं में 20 लोगों की मौत हो गयी।
मोतिहारी से प्राप्त समाचार के अनुसार, पूर्वी चंपारण में अलग-अलग हादसों में छह लोगों की मौत हो गयी। जिले के पताही थाना क्षेत्र के रामपुर मनोरथ गांव निवासी विकास गिरी (20) की पानी से भरे खड्ड में डूबकर मौत हो गयी। वहीं तुरकौलिया थाना क्षेत्र के स्कूल चौक निवासी सेराज आलम (12) की गांधी घाट के निकट नदी में स्नान करने के दौरान मौत हो गयी। इसी तरह जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी संग्रामपुर पंचायत के बिनटोली सोनालाल मुखिया (35) की पानी से भरे खड्ड में डूबकर मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के चकबारा टोला के घनश्याम पकडी गांव में 40 वर्षीय अच्छेलाल पासवान की पानी से भरे खड्ड में गिर जाने से उसकी डूबकर मौत हो गयी। इसी तरह जिले के सुगौली थाना क्षेत्र माली पंचायत के बेल टोला निवासी किशुन सहनी (40) की भी बाढ़ के पानी मे गिरने से डूबकर मौत हो गयी। वहीं संग्रामपुर थाना क्षेत्र दक्षिणी भवानीपुर पंचायत के महुआवा टोला निवासी सूर्य सहनी की सर्पदंश से मौत हो गयी।


