मानसून में लगाए जाएंगे 20 लाख पौधे
दिल्ली सरकार ने जून से सितम्बर के बीच मानसून में इस वर्ष 20 लाख पौधों को लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने जून से सितम्बर के बीच मानसून में इस वर्ष 20 लाख पौधों को लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वन एवं वन्य जीव विभाग मंत्री इमरान हुसैन ने बताया कि वन एवं वन्य जीव विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इसके लिए तैयारियां शुरू कर दें और विलायती कीकड़ को सेंट्रल रिज से हटाने के लिए भी प्रयास तेज करें।
उन्होने बताया कि दिल्ली में छह अन्य सिटी फॉरेस्ट एरिया विकसित किए जाएंगे इसके लिए भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। यहां उच्च स्तरीय बैठक के बाद उन्होंने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम जून में शुरू हो जाएगा और इसके लिए आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन्स, एनजीओ की सहायता भी ली जाएगी।
उन्होने बताया कि 14 फॉरेस्ट नर्सरी से ये पौधे वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा दिल्ली पार्क एवं गार्डन सोसायटी की नर्सरी के पौधों को भी मानसून में वितरित किया जाएगा।


