स्टेशन में पकड़ा 20 किलो गांजा, 2 आरोपी गिरफ्तार
आज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में चेकिंग कर रहे जीआरपी के जवानों ने दो युवकों को पकड़ा उनके बैग की जांच करने पर रेलवे पुलिस को 20 किलो गांजा मिला

बिलासपुर। आज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में चेकिंग कर रहे जीआरपी के जवानों ने दो युवकों को पकड़ा उनके बैग की जांच करने पर रेलवे पुलिस को 20 किलो गांजा मिला। पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने बताया कि वे लोग गांजा को बेचने के लिए हरियाणा जा रहे थे। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग उड़ीसा से गांजा लेकर आए हैं।
जीआरपी आगे की कार्रवाई में लगी हुई है। जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोज की तरह रेलवे के जवान स्टेशन के अलग-अलग प्लेटफार्म में ड्यिूटी करते हुए संदिग्ध लोगों की पहचान कर रहे थे। तभी प्लेटफार्म मेंं संदिग्ध अवस्था में घूम रहे उत्तर प्रदेश के ईटावा निवासी दिव्य कुमार और उड़ीसा निवासी अमित कुमार नाम के दोनों युवकों को पकड़कर रेलवे पुलिस के जवानों ने पूछताछ करते हुए उनके बैग की तलाशी ली जहां जवानों को गांजा मिला।
जीआरपी पुलिस ने आज रेलवे स्टेशन के गेट नंबर एक पर दो बैग में गांजा ले जा रहे दो युवकों को पकड़ा जीआरपी को मुखबिर से सूचना मिली की दो युवक उड़ीसा से गांजा लेकर बिलासपुर आ रहे हैं जो कि गांजा को हरियाणा लेकर जाने की फिराक में थे।
इसी बीच जीआरपी पुलिस ने दिव्य कुमार, अमित कुमार की तलाशी लेने पर गांजा से भरे दो बैग जब्त किये। अमित कुमार से दो-दो किलो के पांच पैकेट मिले। वहीं दिव्य कुमार से दो किलो के 4 पैकेट मिले हैं। कुल 18 किलो गांजा दोनों युवकों से बरामद किये गये। जिनकी कुल कीमत 90 हजार बताई जा रही है। जीआरपी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है।


