Top
Begin typing your search above and press return to search.

उद्योग-व्यापार मेले में 20 करोड़ का कारोबार

  राष्ट्रीय उद्योग मेले का आज समापन हो गया

उद्योग-व्यापार मेले में 20 करोड़ का कारोबार
X

बिलासपुर। राष्ट्रीय उद्योग मेले का आज समापन हो गया। अंतिम दिन होने के कारण मेले में आज भी भीड़ उमड़ी थी। पांच दिनों में पांच लाख लोगों ने मेला का परिवार सहित आनंद उठाया। इस दौरान स्टाल में लोगों ने जमकर खरीदी की। पांच दिनों में तकरीबन 20 करोड़ रुपये का होने की उम्मीद है।

आटोमोबाईल्स, फर्नीचर, कम्प्यूटर एंड इलेक्ट्रानिक्स वस्तुएं एवं घरेलू सामान की जमकर खरीदी बिक्री हुई। त्रिवेणी भवन में दिन भर चलने वाले कार्यक्रमों का भी लोगों ने लुप्त उठाया। आज सायकल रैली निकालकर बच्चों ने पर्यावरण के प्रति जन जागरण का संदेश दिया।

गौरतलब हो कि 12 जनवरी से व्यापार विहार के त्रिवेणी परिसर में राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मेले की शुरुआत हुई। आज अंतिम दिन होने के कारण शहर एवं आसपास से मेला देखने वालों की भारी भीड़ नजर आई। मेले में हर प्रकार के 500 सौ स्टाल लगाये गये हैं। जिसमें हर वर्ग की पसंदीदा सामानों को रखा गया है।

इसके कारण दुकानों में खरीदने के लिये अच्छी खासी भीड़ पहुंच रही हैं। इस कड़ी में मेले की परंपरा के मुताबिक हर साल त्रिवेणी सभागार में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इस तर्ज पर आज दोपहर 12 बजे सभागार में स्नेक टीम के द्वारा सांपों के प्रति जागरुकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसमें टीम के द्वारा वृत्त चित्र फिल्म के माध्यम से सांपों के जहर के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा डेमो मंच में किया गया। 10 से 15 फीट के अजगर को मंच में दिखाया गया। इसके अलावा आज भी मेले के स्टाल में ग्राहकों की भीड़ दिखी। महिला आईटीआई समेत स्वसहायता समूह के द्वारा लगाये गये स्टाल में खरीदी हुई।

इस मौके पर महिला आईटीआई के स्टाल में बनाये गये बैग, कुशन, ज्वेलरी की अच्छी खासी पूछपरख रही। वहीं फन पार्क और खाना खजाना के स्टालों में सर्वाधिक भीड़ जुटी। यहां पर हर वर्ग के लोग लजीज व्यंजन का आनंद उठाया। बच्चों और बड़े लोगों ने हवाई झूला, ड्रेगन ट्रेन, ड्रेगन नाव जैसे झूले का खूब मचा लिया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it