क्रेडिट कार्ड के प्वाइंट रिडीम करने का झांसा देकर 2.66 लाख ठगे
क्रेडिट कार्ड के प्वाइंट रिडीम करने का झांसा देकर महिला से 2.66 लाख रुपये ऐंठ लिए

नोएडा। क्रेडिट कार्ड के प्वाइंट रिडीम करने का झांसा देकर महिला से 2.66 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपी ने खुद को बैंक कर्मी बताकर पीड़िता से संपर्क किया और उनके मोबाइल पर लिंक भेजकर ठगी की। महिला ने फेज-3 थाने में केस दर्ज कराया है।
सेक्टर-121 की क्लो काउंटी सोसायटी निवासी गुंजन गुप्ता मित्तल पुलिस को शिकायत दी है कि कुछ समय पहले उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने कॉल की और खुद को उस बैंक का कर्मचारी बताया, जिसका क्रेडिट कार्ड उनके पास है।
आरोपी ने कहा कि वह उनके क्रेडिट कार्ड के प्वाइंट रिडीम करा देगा। उसने अच्छी रकम मिलने की बात कहकर उन्हें झांसे में ले लिए। उसने उन्हें मोबाइल पर एक लिंक भेजा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने कार्ड की डिटेल भरने के लिए कहा। जैसे ही महिला ने क्रेडिट कार्ड की डिटेल संबंधित लिंक पर भरी तो उनके कार्ड से कई बार में करीब 2.66 लाख रुपये की ट्रांजेक्शन हो गई।
महिला का दावा है कि उनके मोबाइल पर ट्रांजेक्शन का कोई मैसेज नहीं आया। कुछ समय बाद मैसेज आए तो उन्हें ठगी का पता चला। फिर महिला ने पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी ने पीड़िता के क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी की है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


