2 युवती व 5 युवक संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए
बीते रात घटित घटना को देखते हुए महसूस होता है कि रायगढ़ शहर दिनप्रतिदिन बद से बदतर होता जा रहा है

रायगढ़। बीते रात घटित घटना को देखते हुए महसूस होता है कि रायगढ़ शहर दिनप्रतिदिन बद से बदतर होता जा रहा है। नशा, सट्टा, जुआ तो चल ही रहा था परंतु देह व्यापार उससे कई गुना बड़े स्तर पर चल रहा है। हालांकि नए कप्तान साहब के आने से सट्टा और जुआ में काफी लगाम लगा है परंतु देह व्यापार में अभी भी ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है अन्यथा आने वाले समय मे रायगढ़ अवैध कार्यो का गढ़ बन सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बजरंग डीपा स्थित नगर निगम कॉलोनी में लंबे समय से कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा गलत कार्य किया जाता आ रहा है। रात के अंधेरे में यह कार्य खूब फल फूल रहा है। कॉलोनी का माहौल इस हद तक खराब हो गया है कि दूसरे मुहल्ले वासी सभी कॉलनी में रहने वालों को हेय की दृष्टि से देखते है।
इन सभी परेशानीयो के कारण कॉलोनी वासीयो ने युवा संकल्प से सहायता मांगा। युवा संकल्प के संस्थापक कौशल गोस्वामी के द्वारा कॉलोनी में बैठक रखकर निर्णय लिया कि कॉलोनी में रह रहे सभी रहवासियो का सर्वे किया जाएगा और नजदीकी थाना में पूरा विवरण जमा किया जाएगा और साथ ही साथ कॉलोनी में कर रहे गलत कार्यो वाले लोगो पर निगाह रखा जाएगा।
यह निर्णय पूरे कॉलोनी वासियो के सहमति से लिया गया। निर्णय लेने के दो दिनों के पश्चात ही कॉलोनी में गलत गतिविधि चालू हो गया जिसे कॉलोनी वासियो ने रंगे हाथ पकड़ने का फैसला किया। कल रात 9.30 बजे 1 लड़की और 2 लड़के कॉलोनी के आखिरी ब्लॉक जो कि लगभग खाली रहता है उसमें शराब लेकर चढ़ने लगे जिसे कॉलोनी वासियो ने देखा और युवा संकल्प के पदाधिकारियों को फोन कर सूचना दिया गया।
उनके द्वारा बिना वक्त गंवाए पीसीआर नम्बर 100 में कॉल कर पुलिस को जानकारी दिया गया। जब पीसीआर के सिपाही पहुंच गए तब पुलिस वालों के साथ युवा संकल्प के सदस्य और कॉलोनी वासी ऊपर चढ़ने लगे तो असामाजिक कृत्य करते लोगो को भनक लग गया और वो भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पीसीआर के जवानों ने जाबांजी दिखाते हुए दबोच लिया और जूटमिल चौकी पहुंचाया गया।
कुछ कॉलोनी वासियो के साथ जब युवा संकल्पी थाने में कार्यवाही का इंतेजार कर रहे थे तभी फिर से कॉलोनी से फोन आया कि 3 लड़के एवं 1 लड़की फिर से कॉलोनी के एक कमरे में घुसे है। पुन: वक्त गंवाए युवा संकल्पी, कॉलोनी वासी और पुलिस, महिला कांस्टेबल के साथ रवाना हुए और मौके में पहुंचे।
1 कमरे में 3 लड़के और 1 महिला आपत्तिजनक स्थिति में मिले जिन्हें पुलिस के द्वारा जूटमिल चौकी लाया गया। युवा संकल्प ने जूटमिल प्रभारी से निवेदन किया कि इस कॉलोनी में रात में गश्त बढ़ाया जाए और हो रहे गलत कार्यो पर बिना वक्त गंवाए कार्यवाही किया जाए।


