मीडिया कक्ष में लाठीचार्ज करने के आरोप में 2 सिपाही निलंबित
उत्तर प्रदेश के देवरिया में निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान मीडिया कक्ष में लाठीचार्ज करने के आरोप में दो सिपाहियों को निलम्बित कर दिया गया है।

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान मीडिया कक्ष में लाठीचार्ज करने के आरोप में दो सिपाहियों को निलम्बित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने आज यहां बताया कि कल मतगणना के दौरान पुलिस ने पत्रकार कक्ष में लाठीचार्ज किया था। इस मामले में सदर कोतवाली में तैनात दो सिपाहियों नागेन्द्र और नायक को निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच के लिये अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र बहादुर को नियुक्त किया गया है और पुलिस घटना की वीडियो क्लिप की जांच पड़ताल कर दोषियों को चिन्हित कर रही है। इस घटना में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
गौरतलब है कि पुलिस ने मतगणना के दौरान मीडिया गैलरी में लाठीचार्ज करते हुये घुस गयी थी और इस घटना में एक पत्रकार चन्द्र प्रकाश पाण्डेय को गम्भीर चोटें आयी हैं।
मतगणना स्थल पर थोड़ी देर के लिये अफरातफरी का माहौल बन गया था। घटना की सूचना पर आनन फानन में पहुंचे जिलाधिकारी सुजीत कुमार और पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने पहुंच कर घटना पर खेद जताते हुये दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कल देर रात इस घटना की मजिस्ट्रेटियल जांच का आदेश दे दिया है और जांच अधिकारी एडीएम प्रशासन वीके दोहरे को बनाया है।
पुलिस लाठी चार्ज के विरोध में आज दीवानी कचहरी के वकीलों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर दीवानी कचहरी में हड़ताल कर दिया है।


