Top
Begin typing your search above and press return to search.

अवैध रूप से शराब परिवहन करते 2 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी.बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है

अवैध रूप से शराब परिवहन करते 2 तस्कर गिरफ्तार
X

रायपुर। पुलिस को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी.बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी सी,यू सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना माना क्षेत्रांतर्गत स्थित माना बस्ती से दोपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति थैले में शराब रखकर कहीं जा रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अपराध अभिषेक माहेश्वरी उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा एवं नगर पुलिस अधीक्षक माना सुश्री कल्पना वर्मा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी माना को आरोपी को शराब के साथ रंगे हाथ पकडऩे निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए दोपहिया वाहन एवं हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा माना बस्ती स्थित बैरियर के पास दोपहिया वाहन एवं व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम पूर्णेन्द्र गेन्द्रे निवासी सेजबहार रायपुर का होना बताया।

टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर थैले में देशी शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में पूर्णेन्द्र गेन्द्रे से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी पूर्णेन्द्र गेन्द्रे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 144 पौवा देशी शराब तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 45000 रूपये जप्त किया गया।

इसी प्रकार टीम के सदस्यों थाना माना क्षेत्रांतर्गत बनरसी नहर पार के पास अवैध रूप से शराब परिवहन करते आरोपी डाकेश्वर कुमार कोशले को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 147 पैवा देशी शराब तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 35000 पये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 17ध्23 धारा 34;2 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it