2 सुरक्षाकर्मी बर्खास्त, डर से बिना शर्त खत्म की हड़ताल
बालको में तैनात निजी सुरक्षाकर्मियों की अवैधानिक हड़ताल बिना किसी शर्त समाप्त हो गई है
कोरबा। बालको में तैनात निजी सुरक्षाकर्मियों की अवैधानिक हड़ताल बिना किसी शर्त समाप्त हो गई है। बालको प्रबंधन द्वारा श्रमिक यूनियनों की मांग पर एक संयुक्त जांच समिति गठित की गई थी, जिसकी रिपोर्ट में आरोप सिद्ध पाये जाने पर दो सुरक्षाकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया।
इसके बाद शेष सुरक्षाकर्मियों ने बिना शर्त अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। जानकारी के अनुसार प्रबंधन द्वारा गठित संयुक्त जांच समिति ने बालको के सुरक्षा अधिकारियों पर हाथापाई के आरोपित निजी सुरक्षाकर्मियों एवं अन्य संबंधित पक्षों का विस्तृत परीक्षण किया।
जांच समिति इस निष्कर्ष पर पहुंची कि वाद-विवाद एवं मारपीट के आरोपित दो निजी सुरक्षाकर्मियों पर आरोप सिद्ध पाये गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों निजी सुरक्षाकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। समिति ने इस बात पर सहमति दी है कि जिन सुरक्षाकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज है उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई जारी रहेगी। हड़ताल में शामिल होने वाले सुरक्षाकर्मियों के वेतन में नियमानुसार कटौती की जाएगी। इस बीच बालको के मुख्य कार्यर्कारी अधिकारी एवं निदेशक विकास शर्मा ने श्रमिक यूनियनों तथा निजी सुरक्षाकर्मियों से अपील की है कि पूर्णत: अनुशासित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। सभी की एकजुटता और कर्तव्यपरायणता से ही बालको उत्तरोत्तर प्रगति कर सकता है। बालको के सभी श्रमिक यूनियनों ने इस बात पर सहमति जताई है कि वे अनुशासनहीनता के विरूद्ध एकजुट होकर काम करेंगे।


