'2.0' का टीजर हुआ रिलीज
निर्देशक शंकर षणमुगम की फिल्म '2.0' का टीजर रिलीज हो गया है और इसमें सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार आमने-सामने नजर आ रहे हैं

चेन्नई। निर्देशक शंकर षणमुगम की फिल्म '2.0' का टीजर रिलीज हो गया है और इसमें सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार आमने-सामने नजर आ रहे हैं।
#2point0teaser https://t.co/S9356XKHld
— Shankar Shanmugham (@shankarshanmugh) September 13, 2018
यह अच्चाई बनाम बुराई की जंग है। गणेश चतुर्थी के मौके पर गुरुवार को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म में सुपरविलन की भूमिका निभा रहे अक्षय ने ट्वीट कर कहा, "गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर फिल्म 2.0 का श्री गणेश कर रहे हैं। अब तक की सबसे बड़ी दुश्मनी, अच्छाई बनाम बुराई की एक झलक।"
On the auspicious occasion of #GaneshChaturthi, doing Shree Ganesh of India’s Grandest Film: #2Point0 ! Here’s a glimpse of the biggest rivalry, Good or Evil...Who decides? #2Point0Teaser - https://t.co/dXniPzPlAt@2Point0Movie @DharmaMovies
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 13, 2018
इस एक मिनट के टीजर की शुरुआत में शहर के ऊपर पंछी मंडराते दिखाई दे रहेहैं और इसके बाद आसमान में मोबाइल फोन ही मोबाइल फोन उड़ते दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी।


