मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के 2 अफसर रिश्वत लेते गिरफ्तार
राजस्थान के भरतपुर में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरों (सीबीआई) ने मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के दो अफसरों को गत देर रात रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरों (सीबीआई) ने मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के दो अफसरों को गत देर रात रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ब्यूरों सूत्रों के अनुसार एमईएस का असिस्टेंड जेरिसन इंजीनियर जे. वीरसिंह ठेकेदार से बिल पास करने के कमिशन के रूप में 50 हजार रूपए तथा सुबेदार राजकुमार 15 हजार रुपए की रिश्वत ठेकेदार से ले रहे थे।
दोनों को शनिवार को जयपुर लाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार शिकायत पर सीबीआई ने जांच करवाई तो मामला सही निकला और देर रात को ठेकेदार कमिशन के 50 हजार रुपए लेकर गया तथा इंजीनियर को रिश्वत की राशि दी तो सीबीआई ने इंजीनियर को रंगे हाथ दबोच लिया।
राजकुमार एमईएस में जूनियर इंजीनियर रेंक का है। उसने ठेकेदार से पेंडिंग बिल पास करने की एवज में 30 हजार रुपए मांगे थे तथा 20 हजार रुपए पहले ही ले चुका था। सत्यापन के दौरान दस हजार रुपए लेकर पीड़ित गया तो पांच हजार रुपए और बढ़ा दिए।
शेष 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते ही सीबीआई टीम ने उसे भी दबोच लिया तथा पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सूत्रोंं ने बताया कि देर रात तक क्वार्टर की तलाशी ली जा रही थी। दोनों अधिकारियों के आवासो से दो लाख की नकदी भी बरामद की गई है।


