सिंगरौली में चलेगी 2 नई ट्रेनें
मध्यप्रदेश में सीधी संसदीय क्षेत्र की सांसद रीती पाठक ने कहा है कि रेल मंत्रालय ने सिंगरौली से दो नई ट्रेन चलाने हरी झंडी दे दी है
सिंगरौली। मध्यप्रदेश में सीधी संसदीय क्षेत्र की सांसद रीती पाठक ने कहा है कि रेल मंत्रालय ने सिंगरौली से दो नई ट्रेन चलाने हरी झंडी दे दी है। पाठक ने आज यहां बताया कि पिछले दिनों केन्द्रीय रेल मंत्री से मुलाकात के बाद रेल मंत्रालय ने भी सिंगरौली से दो नई ट्रेन चलाने के लिए हरी झंडी प्रदान कर दी है। इसके साथ ही ट्रेनों के चलने की समय सारणी की भी घोषणा कर दी गई है।
इनमें से सिंगरौली से नई दिल्ली की ट्रेन शनिवार की रात 10.15 बजे चलकर दूसरे दिन रविवार को सुबह 4.30 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन पहुँचेगी और यही ट्रेन रविवार को रात 11.20 बजे दिल्ली से चलकर वापस सोमवार की सुबह 6.30 बजे सिंगरौली पहुँचेगी।
इसी प्रकार सिंगरौली से भोपाल की ट्रेन सोमवार को सुबह 9 बजे से चलकर सोमवार को रात 8.45 बजे भोपाल पहुँचेगी और भोपाल से सिंगरौली की ट्रेन शुक्रवार की रात 9 बजे चलकर शनिवार की सुबह 8.45 बजे सिंगरौली स्टेशन पहुँचेगी।


