सुशांत की मौत की सीबीआई जांच को लेकर 2 और याचिकाएं
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की उच्चतम न्यायालय से मांग बढ़ती जा रही है

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की उच्चतम न्यायालय से मांग बढ़ती जा रही है।
बोफोर्स तोप सौदा दलाली मामले में याचिका दायर करने वाले वकील अजय अग्रवाल और मुंबई के एक छात्र द्विवेंद्र दुबे ने सुशांत की मौत की जांच सीबीआई से कराये जाने के लिए उच्चतम न्यायालय का मंगलवार को दरवाजा खटखटाया।
श्री अग्रवाल ने अपनी याचिका में कहा है कि बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने इस बारे में मुंह मोड़ लिया है। लेकिन सुशांत की मौत के रहस्य से पर्दा हटाने के लिए जरूरी है कि जांच सीबीआई को सौंपी जाये।
मुंबई के 23 साल के छात्र द्विवेंद्र दुबे ने भी न्यायालय में याचिका दायर करके सीबीआई/एनआईए जांच की ही मांग की है। उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से जांच की निगरानी करने का भी न्यायालय से अनुरोध किया है।
इससे पहले बिहार सरकार ने आज सुशांत की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र सरकार से की थी।


