Top
Begin typing your search above and press return to search.

पशु तस्करों के अंतराज्यीय गिरोह के 2 सदस्य पकड़ाए

पुलिस से मिली जानकारी के 14 तारीख दिन शनिवार की बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नांंदघाट लिमतरा की ओर से ट्रक क्रमांक सीजी-04 एमएम-5998 में मवेशी भरकर कत्लखाना नागपुर ले जा रहे हैं

पशु तस्करों के अंतराज्यीय गिरोह के 2 सदस्य पकड़ाए
X

सिमगा। पुलिस से मिली जानकारी के 14 तारीख दिन शनिवार की बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नांंदघाट लिमतरा की ओर से ट्रक क्रमांक सीजी-04 एमएम-5998 में मवेशी भरकर कत्लखाना नागपुर ले जा रहे हैं सूचना मिलने पर हाईवे पेट्रोलिंग के लिए निकले टीम सीजी-07 बीएस-2818 में प्रधान आरक्षक संघर्ष तिवारी अपने हमराह स्टाफ के साथ दामाखेड़ा के नेशनल हाईवे 130 में सुबह 5 बजे नाकाबंदी किये ट्रक का चालक पुलिस को देखकर अपने वाहन को तेज गति से भगाया इसका पीछा कर सिमगा के गढ़िरिया नाला के पास से पकड़कर कार्यवाही कर पकड़े गए।

आरोपियों जिनमें गुलाम मलिथ्य पिता खूदूश मलिथ्य उम्र वर्ष साकिन मामीनपुर काली मंदिर के पास थाना दोमकल जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल हाल न्यू कोरबा ट्रांसपोर्ट नगर रांवाभांंठा थाना खमतराई जिला रायपुर व आशीफ शेेख पिता बब्बू शेख उम्र 27 वर्ष साकिन शिवाजी चौक शम्भाजी नगर रौशन उर्दू स्कूल के साामने थाना यशोधरा जिला नागपुर शहर महराष्ट्र के खिलाफ पुलिस अधीक्षक नीतूकमल के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी केे बी द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सी आर चंद्रा ने आरोपियों के खिलाफ 4 6 7 9 10 11 छत्तीसगढ़ कृषि पशु परीक्षण नियम अधिनियम 48 52 पशु परिवहन अधिनियम 49 49 - ए 50 पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया ।

पकड़े गए ट्रक में 25 नग जीवित बैल और बछड़ा तथा 3 नग मृत बैल कीमती 400000 रूपये मवेशी कुल की नीति ?110000 रूूपये कुुल जुुमला 5100000 रूपये है। आरोपियोंं ने ट्रक मेें क्रुुुरता पूर्वक 28 नग कृृषि योग्य बैल बछड़ा को ठूस ठूसकर भरा था। जिससे तीन मवेेशी की मृत्यु हो चुकी थी तालपत्री में ढका हुआ था। 25 नग बैैल बछडा़ विभिन्न रंग का जीवित घायल अवस्था मेेंं मिला ट्रक एवं पशुओं को अभिरक्षा में लेकर सुरक्षित रखकर पशुओंं को सुरक्षित उतरवाकर गवाहों के समक्ष 25 नग बैल बछड़े को जप्त किया।

जीवित मवेशियों का चिकित्सा परीक्षण तथा मृत पशुओं का पीएम बाबत् पशु चिकित्सक सिमगा को प्रतिवेदन दिया गया तथा जीवित मवेशियों के लिए चारा पानी का व्यवस्था किया। मेें पूूूछताछ करने पर मुगेेली केे पास मवेेशी भरकर कत्लखाना पासनाका के पास कलगा बाजार नागपुर महाराष्ट्र ले जाना बताया उक्त मवेशी के खरीदी बिक्री व परिवहन के संबंध मे कोई वैध पत्र की माांग धारा 91 जा0 फौ0 का नोटिस देकर किया जिन्होंने कोई कागजात होना बताया। मवेशी तस्करों को पकड़ने वाालो में प्रधान आरक्षक संघर्ष तिवारी शत्रुहन ध्रुव बसील कुजुर आरक्षक भीषम वर्मा संतोष भगत बब्बू साहू वीरेंद्र सिन्हा थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it