जौनपुर में आभूषण व्यवसायी से 2 लाख की लूट
जौनपुर के रामपुर इलाके में दुकान का सोना चांदी लेकर जा रहे आभूषण व्यवसायी की दुकान से मात्र 50 मीटर की दूरी पर पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने कट्टे के बल पर बैग लूट लिये और फरार हो गये।

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के रामपुर इलाके में दुकान का सोना चांदी लेकर जा रहे आभूषण व्यवसायी की दुकान से मात्र 50 मीटर की दूरी पर पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने कट्टे के बल पर बैग लूट लिये और फरार हो गये।
व्यवसायी ऋषि मुनि के अनुसार बैग में दो लाख रुपए का सोना चांदी थी । पुलिस ने मंगलवार को यहां कहा कि रामपुर इलाके के ऋषि मुनि स्वर्णकार का वहीं गांव में घर है। वह घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर सर्राफा की दुकान चला रहे हैं ।
रोज की तरह वो सोमवार की रात भी दुकान बंद कर बैग में सामान रखकर पैदल घर जा रहे थे कि दुकान से मात्र 50 मीटर की दूरी पर पीछे से काले रंग की मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश पहुंच कर बैग छिनने लगे। विरोध करने पर कट्टा के बल पर बैग छीनकर फरार हो गये। गांव में इसी तरह की तीसरे स्वर्णकार के साथ घटना घटी है। पुलिस बदमाशों को खोज रही है।


