Begin typing your search above and press return to search.
हांगझु में विस्फोट से 2लोगों की मौत, 55 घायल
चीन में हांगझू शहर के भीडभाड वाले क्षेत्र में आज एक दुकान में जबर्दस्त विस्फोट हाेने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और 55 अन्य घायल हो गये
बीजिंग। चीन में हांगझू शहर के भीडभाड वाले क्षेत्र में आज एक दुकान में जबर्दस्त विस्फोट हाेने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और 55 अन्य घायल हो गये। अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। हांगझु के पश्चिमी लेक जिला सूचना कार्यालय ने अपने माइक्रोब्लॉग में बताया कि दुकान से आग की लपटों को उठते हुए देखा गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें 12 लाेगों की हालत गंभीर बतायी गयी है। जांच एजेंसियां विस्फोट के कारणों का पता लगाने में जुट गई हैं।
चीन में कानूनी खामियों के कारण इस तरह के विस्फोट और हादसे होना अाम बात हो गई है। एेसे विस्फोटकोें का इस्तेमाल पहाड़ी क्षेत्रों में खनन कार्यों में होता है लेकिन लोग इन विस्फोटकों को घर में छिपा कर रखते हैं।
Next Story


